कोरिया:-चिरिमिरी दुमनहिल ग्राउंड में आम सभा को संबोधित करते हुए मनोज तिवारी ने मनेंद्रगढ़ विधायक प्रत्याशी श्यामबिहारी जायसवाल के पक्ष में वोट देने की अपील जनता से की। (वेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)

कोरिया:-चिरिमिरी दुमनहिल ग्राउंड में आम सभा को संबोधित करते हुए मनोज तिवारी ने मनेंद्रगढ़ विधायक प्रत्याशी श्यामबिहारी जायसवाल के पक्ष में वोट देने की अपील जनता से की। उन्होंने कहा कि आज छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 के घमासान में सभी पार्टियां पूरे जोर-शोर से अपने प्रचार में लगी अपने प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए जी जान से लगी है वही भाजपा भी चौथी बार फिर से छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने के लिए कसबल के साथ चुनाव मैदान में है। रमन सिंह ने अच्छा काम किया है इसलिए वह लगातार तीसरी बार जीते हैं और अब चौथी बार जीतने की तैयारी में है। सभा में मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी श्याम बिहारी जायसवाल ने मनोज तिवारी का स्वागत किया मंच पर आकर मनोज तिवारी ने सर्वप्रथम मंच पर भाजपा के वरिष्ठ नेता अनंत कुमार जी के निधन पर सभा में 1 मिनट का शोक मौन रखने का आव्हान किया। जिसे जनता ने खड़े होकर 1 मिनट का मौन रखकर अनंत कुमार को श्रद्धांजलि दी तत्पश्चात मनोज श्रीवास्तव ने चिरमिरी और कोरिया की जनता को छठ की बधाई देते हुए अपने उद्धबोधन में।कहा उन्होंने छत्तीसगढ़ में रमन सिंह की सरकार की तारीफ करते हुए नरेंद्र मोदी को फिर से लाने की जनता से अपील से की। उन्होंने कहा श्याम बिहारी जायसवाल विगत 5 वर्षों से विधायक हैं और उन्होंने अच्छा काम किया है जनता को चाहिए कि उनके पिछले 5 वर्षों के कार्यों को देख कर उन्हें फिर से इनाम स्वरूप विधायक से बढ़कर मंत्री बनने का आशीर्वाद दे। और डॉक्टर रमन सिंह पर पूरा भरोसा करना चाहिए और उनका पूरा सहयोग करना चाहिए जब वह अच्छा काम कर रहे हैं और घरों से निकलकर भाजपा के लिए मतदान करना चाहिए और मनेंद्रगढ़ के विधायक भाजपा प्रत्याशी श्याम बिहारी जायसवाल को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता कमर कस ले जिससे विधानसभा और प्रदेश का हित सर्वोपरि हो।

निर्वाचन आयोग के कड़े नियम के बाद किसी भी आम सभा में अमूमन हेलीकॉप्टर से कोई स्टार प्रचारक आता है तो वह मंच से प्रत्याशी का नाम नहीं लेता या उसके नाम पर वोट नहीं मांगता है नहीं तो पूरा खर्च प्रत्याशी के खाते में जुड़ जाता है लेकिन यहां तो भाजपा प्रत्याशी श्याम बिहारी जायसवाल ने बकायदा मंच साझा किया। व्यय प्रेक्षकों के मुताबिक और सारा खर्च भाजपा प्रत्याशी के खाते में जोड़ा जाएगा। मंच में बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक पटेल उपस्थिति थे।मनोज तिवारी को देखने के लिये बड़ी संख्या में लोग उपस्थिति थे।उस भीड़ में कुछ लोग आपस मे बाते करते दिखे की वोट तो ओट में पड़ती है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published.