वजीरगंज में मनाया गया तृतीय दीपावली महोत्सव प्रतियोगिताओं के साथ हुआ अखिल भारतीय कवि सम्मेलन/अपर जिला अधिकारी रामनिवास शर्मा, उप जिला अधिकारी मोo आवेश रहे मुख्य अतिथि। (योगेश गुप्ता की रिपोर्ट)

वजीरगंज( बदायूं) वजीरगंज क्लब वजीरगंज के द्वारा एo बीo एसo स्कूल में तृतीय दीपावली महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता, अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एवं नृत्य प्रतियोगिता का शुभारंभ क्लब के सरंक्षक सुग्रीव वार्ष्णेय द्वारा किया गया प्रतियोगिता में नगर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में एo बीo एसo स्कूल के बच्चे विनर एवं किड्जी स्कूल के बच्चे रनरअप रहे। विजयी प्रतियोगियों को प्रमाण-पत्र, स्मृति-चिन्ह एवम क्लब द्वारा घोषित नकद धनराशि देकर
सम्मानित किया गया।
सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता में कुल 21 बच्चों ने भाग लिया जिसमें प्रथम नविका वार्ष्णेय, द्वितीय कृष्णा गुप्ता एवं तृतीय स्थान खुशी ने प्राप्त किया । विजेता बच्चों को अपर जिला अधिकारी रामनिवास शर्मा एवं उप जिला अधिकारी मोहम्मद अवेश ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। प्रतियोगिता का संचालन अमित वार्ष्णेय तथा निखिल मिनोचा ने किया।

तदोपरांत अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी रामनिवास शर्मा एवं उप जिला अधिकारी मोहम्मद अवेश, राकेश वार्ष्णेय,संरक्षक वेद प्रकाश वार्ष्णेय ने मां शारदा के चित्र के आगे दीप प्रज्वलित कर किया गया। पूरी रात चले कवि सम्मेलन को श्रोताओं ने कवियों की सुंदर रचनाओं का वाहवाही, फूल मालाओं तथा तालियों की गड़गड़ाहट के साथ भरपूर आनंद लिया । कविसम्मेलन में नरेंद्र गरल बिल्सी, प्रोफेसर ओमपाल सिंह निडर फिरोजाबाद, कुलदीप अंगार बदायूं, डॉक्टर राहुल अवस्थी बरेली, रमेश मुस्कान आगरा, डॉ जयप्रकाश मिस्र गाजियाबाद, कमल आग्नेय लखनऊ, नितिन गुप्ता बुलंदशहर, पीयूष मालवीय गाजियाबाद, शिव कुमार अमन इस्लामनगर से पधारे जिनके साथ नगर के सुग्रीव वार्ष्णेय अमन, आदित्य तोमर आदि कवियों ने काव्य पाठ किया। इस अवसर पर वजीरगंज क्लब के अध्यक्ष सार्थक गुप्ता एवं सदस्यों ने सभी मेहमान कवियों का शाल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह आदि देकर स्वागत अभिनन्दन किया गया। कविसम्मेलन का संचालन डॉ राहुल अवस्थी एवं मंच की अध्यक्षता प्रोo ओमपाल सिंह निडर ने की। इस आयोजन में राकेश वार्ष्णेय कोल्ड स्टोर वाले, योगेश वार्ष्णेय दिसौलीगंज, गौरव वार्ष्णेय किडजी का विशेष सहयोग रहा। सार्थक गुप्ता, सुमित वार्ष्णेय, अभिषेक कमल, निखिल मिनोचा, यश वार्ष्णेय आमित कुमार, राजीव वार्ष्णेय वेद प्रकाश वार्ष्णेय आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.