बदायूँ:प्रवेश के लिए आईडी सहित प्रशिक्षण की मूल प्रति लाना अनिवार्य

बदायूँ :  जनपद में 18 नवम्बर को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) आयोजित होगी। परीक्षा केन्द्र में प्रवेश पत्र के साथ एक फोटोयुक्त आईडी एवं प्रशिक्षण प्रमाण पत्र की किसी भी सेमेस्टर के अंक पत्र की मूल प्रति देखकर ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश कराया जाएगा। मूल प्रति न होने की दशा में वेबसाइट से प्राप्त अंकपत्र की प्रिन्टेड प्रति होने की दशा में प्रशिक्षण संस्था के रजिस्ट्रार/सक्षम प्राधिकारी से प्रमाणित प्रति ही देखकर परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जाएगा।
सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्रीनिवास शर्मा सहित अन्य सम्बंधित अधिकारियों के साथ शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारियों के सम्बंध में बैठक की। टीईटी परीक्षा के लिए जनपद में कुल 16 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। प्रथम पाली में 9566 तथा द्वितीय पाली में 4746 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। द्वितीय पाली में केवल सात परीक्षा केन्द्रों पर ही परीक्षा आयोजित होगी। प्रथम पाली प्रातः 10ः00 से 12ः30 बजे तथा द्वितीय पाली अपरान्ह 2ः30 से 5ः00 बजे तक होगी। परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, कैल्कुलेटर, डिजीटल वॉच सहित किसी प्रकार की इलैक्ट्रॉनिक डिवाइस लाने पर पूर्णतयः प्रतिबंध रहेगा। डीएम ने केन्द्र व्यवस्थापक को निर्देश दिए कि वीडियोग्राफी की व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा प्रश्नपत्र की सील खोलते समय की वीडियोग्राफी अवश्य कराई जाए। प्रत्येक केन्द्र पर दो पर्यवेक्षक लगाए जाएंगे। प्रथम पर्यवेक्षक मजिस्ट्रेट स्तर तथा द्वितीय शिक्षा विभाग का अधिकारी होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.