बदायूँ: ईओ बिना पूर्व अनुमति के नहीं छोड़ सकेंगे मुख्यालय
बदायूँ : जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने स्थानीय निकायों से अधिशासी अधिकारियों पर शिकंजा कसते हुए निर्देश दिए है कि कोई भी ईओ पूर्व अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ सकेगा। शहर की गलियों में लगे गंदगी के ढेरों के कारण डीएम ने कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए बदायूँ नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी संजय तिवारी की कड़ी फटकार लगाई और सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद कराने को कहा है।
सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में डीएम ने स्थानीय निकायों के अधिकारियों के साथ सफाई-व्यवस्था का बैठक कर जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि ईओ प्रति दिन अपने निकाय क्षेत्रों में भ्रमण कर सफाई-व्यवस्था का निरीक्षण करें। सफाई व्यवस्था हेतु समस्त ईओ बार्डवार रूपरेखा तैयार कर सफाई कराना सुनिश्चित करें। घरों एवं दुकानों का कूड़ा सड़कों पर न फेंकने एवं सफाई के प्रति जनजागरुकता तथा सहयोग हेतु निकायवार विशाल रैली का आयोजन किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि साधारण बल्बों के स्थान पर एलईडी बल्ब का प्रयोग करने के लिए अभियान चलाकर जागरुक किया जाए। उन्होंने कहा कि निकाय द्वारा किए जाने वाले निर्माण कार्यां में जनसहभागिता के साथ पारदर्शिता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामनिवास शर्मा सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।