बदायूँ: विद्युत विभाग को लाइनें हटाने के लिए एक सप्ताह की मोहलत

बदायूँः निर्माणाधीन बाईपास के अवशेष कार्य में विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। डीएम ने नाराज़गी व्यक्त करते हुए एक सप्ताह की मोहलत देकर विद्युत लाइनों को अंडरग्राउंड कराने की हिदायत दी है। बाईपास का निर्माण दिसम्बर अन्त तक पूर्ण कर लिया जाएगा।
कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खण्ड द्वारा लगभग 110 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जा रहे बाईपास के निर्माण कार्य का सोमवार को जिला अधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने पीडब्ल्यूडी एवं विद्युत विभाग के अभियन्ताओं के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि बाईपास के निर्माण में बाधक विद्युत लाइनों को एक सप्ताह के अन्दर भूमिगत कर दिया जाए, जिससे बाईपास का निर्माण निश्चित अवधि में पूरा हो सके। ग्राम भगवतीपुर के निकट लगभग 12 करोड़ रुपए की लागत से एक पुल का निर्माण कराया जाएगा। हालांकि अभी इसकी स्वीकृति नहीं मिली है। इस पुल का निर्माण होने के पश्चात ही 8.250 किलोमीटर बाईपास को प्रयोग में लाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग के कार्य की प्रगति का देखने के लिए वह पुनः निरीक्षण करेंगे। जिलाधिकारी ने बिसौली रोड से लेकर आंवला रोड एवं बरेली रोड तक के निर्माण कार्य का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अभियन्ताओं को हिदायत दी कि कार्य की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। निर्माण कार्य में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.