बदायूँ: एक दूसरे की भावनाओं को ध्यान में रखकर शान्ति बनाएं रखें : डीएम

बदायूँः ईद उल अजहा (बकरीद) के पावन पर्व जनपद में शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया। डीएम एवं एसएसपी की मौजूदगी में ईदगाह पर नवाज के बाद एक दूसरे के गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दी। बकरीद के त्यौहार को आपस में मिल-जुल कर भाई-चारे के साथ एक दूसरे के गले मिलकर मनाई। डीएम ने कहा कि जनपद में शान्ति व्यवस्था बनाए रखें। नगर पंचायत इस्लामनगर से जलाभिषेक कर गुजर रहे कांवड़ियों पर मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने पथराव किया गया। पथराव में कई कांवड़ियों को चोटें आई हैं। कांवड़ियों ने आक्रोशित होकर इस्लामनगर बिसौली मार्ग पर ग्राम लोहारी के पास रोड जाम कर दिया गया।
सोमवार को जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी को घटना का पता चलने पन तत्काल मौके पर पहुंचकर रास्ता खुलवाया। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने कांवड़ियों को आश्वासन दिया कि घटना को अंजाम देने वाले दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने कहा कि पर्व को सभी आपसी प्रेम, सौहार्द एवं भाईचारे के साथ मनाये तथा जनपद में एक दूसरे की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए शान्ति बनाये रखें। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामनिवास शर्मा, एसपीआरए डॉ सुरेंद्र प्रताप सिंह, उपजिलाधिकारी बिल्सी लाल बहादुर एवं तहसीलदार बिसौली आरपी चौधरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *