बदायूँ-सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत एक की हालत गंभीर
बदायूं: आज एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। आपको बता दें कि पूरा मामला सिविल लाइन क्षेत्र के कुरऊ गांव के पास का है।जहां एक बाइक पर सवार चार लोग अपने खेत पर जा रहे थे। वही अनियंत्रित होकर बाइक एक पुलिया से टकरा गई है। वहीं बाइक पर सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई है। वहीं तीसरे युवक ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। वही चौथे युवक को जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने भर्ती कर लिया है। वहीं उसकी भी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। वहीं सीओ सिटी राघवेंद्र सिंह व एसपी सिटी जितेंद्र श्रीवास्तव मौके पर पहुंच गए हैं। एसपी सिटी ने तीनों युवकों के तत्काल पोस्टमार्टम कराने के आदेश दिए हैं।