बदायूँ: स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर 14 और 15 कों बदायूँ क्लब में होगें विभिन्न कार्यक्रम, रंगोली, पोस्टर प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता के होंगे रचनात्मक आयोजन, छात्र/छात्रायें देंगे जलसंरक्षण का संदेश ।

बदायूँ: बदायूँ  क्लब, बदायूँ में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतन्त्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर दिनांक 15 अगस्त 2019 को इस आयोजन को उल्लास एवं गर्व के साथ मनाया जायेगा, क्लब में प्रति वर्ष की भांति 11.45 बजे जिलाधिकारी महोदय द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा, समवेत राष्ट्रगान के बाद, सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे साथ ही क्लब के चुनिंदा वरिष्ठ सदस्यों को सम्मानित किया जायेगा। क्लब भवन को पूर्व संध्या पर झाालरों द्वारा जगमग किया जायेगा। बदायॅंू क्लब, बदायॅंू में स्वतन्तत्रा दिवस के पूर्व दिवस पर बुद्धवार, 14 अगस्त को प्रातः 10.00 बजे ‘राष्ट्रीय एकता एवं सौहाई’ विषय पर रंगोली प्रतियोगिता, एवं जल संरक्षण एवं जल संचयन विषय पर एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन निर्धारित है, जिसमें कक्षा 9 से कक्षा 12 के विद्यार्थी सहभागिता करेंगे। इसके साथ-साथ गत वर्ष की भांति बृहस्पतिवार, 15 अगस्त 2019 को अपरान्ह 12 बजे जिला विद्यालय निरीक्षक, बदायॅंू के मुख्य संयोजन एवं डाॅ. उर्मिलेश जन-चेतना समिति व प्रधानाचार्य, राजकीय इण्टर कालिज के सह-संयोजन में राजकीय इण्टर कालिज में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जायेगा जिसमें कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थी सहभागिता करेंगे। भाषण प्रतियोगिता का विषय ‘जल संरक्षण मानवीय जीवन की आवश्यक्ता’ है, जिसके माध्यम से विद्यार्थी अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करेंगे। विजयी प्रतियोगियों को बदायॅंू क्लब के अध्यक्ष एवं माननीय जिलाधिकारी द्वारा पुरुस्कृत किया जायेगा। पोस्टर प्रतियोगिता के प्रतियोगियांे को कार्ड शीट क्लब द्वारा उपलब्ध कराई जायेगी, कला व रंगोली प्रतियोगिता से सम्बन्धित अन्य स्टेशनरी व सामग्री प्रतियोगियों को लानी होगी, एवं प्रतियोगिता की समय सीमा 1 घण्टा रहेगी। इस सम्बन्ध में नगर के समस्त विद्यालयों को पत्र पेष्रित कर प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक विद्यार्थियों की सहभागिता के लिए निवेदन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *