बदायूँ: दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे।

बदायूँः जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी सन्तोष कुमार ने अवगत कराया है कि भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की एडिप योजना के अन्तर्गत एलिम्को कानपुर के माध्यम से दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराये जाते है, जिसके क्रम में माह जुलाई, अगस्त 2018 में विकास खण्ड स्तर पर चिन्हीकरण शिविर आयोजित किये गये थे, उक्त शिविरों में विकास खण्ड-अम्बियापुर-39, आसफपुर-31,दहगवां-140, इस्लामनगर-120, सलारपुर-72, वजीरगंज-62, बिसौली-122, सहसवान-79,उझानी-160, जगत-98 कुल-923 लाभार्थियों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराये जाने हेतु पंजीकृत किया गया था। उक्त शिविरों में चिन्हित दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराये जाने हेतु 18 अगस्त 2019 को इस्लामिया इण्टर कालेज बदायूॅ में सहायक उपकरण वितरण शिविर आयोजित किया गया है, जिसमें पूर्व में पंजीकृत 923 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण (ट्ाईसाइकिल, व्हीलचेयर, बैशाखी, श्रवण यंत्र आदि) उपलब्ध कराये जायेंगे।
जनपद के ऐसे दिव्यांगजन जिनका पंजीकरण माह जुलाई, अगस्त 2018 में विकास खण्ड स्तर पर हो चुका है, वे दिनांक-18 अगस्त 2019 को पंजीकरण स्लिप लेकर इस्लामिया इण्टर कालेज बदायूॅ से अपना उपकरण प्राप्त करें, शिविर स्थल तक दिव्यांगजनों के आने हेतु प्रातः 7 बजे विकास खण्ड स्थल पर बसों की ब्यवस्था की गयी है, जिससे दिव्यांगजन शिविर स्थल पर सुगमतापूर्वक एवं समय से पहुंच सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *