बदायूँ: स्वतन्त्रता दिवस पर राष्ट्रपिता की प्रतिमा के समक्ष किया राष्ट्र राग।
बदायूँ: भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के तत्वावधान में पूर्व घोषित कार्यक्रमानुसार अभियान के सहयोगी मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट के नेतृत्व में गांधी उद्यान बदायूं स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष प्रात: 09:00 एकत्र हुए तथा राष्ट्र पिता की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया साथ ही राष्ट्र राग “” रघुपति राघव राजाराम………..”” का कीर्तन कर प्रार्थना की कि देश के नागरिकों को सद्बुद्धि प्राप्त हो तथा वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण ईमानदारी के साथ करें।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से धनपाल सिंह, डॉ शैलेन्द्र कुमार सिंह,एम एल गुप्ता, डाल भगवान सिंह,एम एच कादरी, अखिलेश सिंह, रामगोपाल, अरविन्द कुमार, राम-लखन, नेत्रपाल, महेश चंद्र, सुरेश पाल सिंह आदि उपस्थित रहे।