बदायूं: बिना परमिट बसे सड़क पर दिखाई न दें : डीएम
बदायूँः जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने अचानक रोडवेज बस अड्डे का निरीक्षण किया। रोडवेज बस अड्डे से यूपी 24 एच 6569 प्राइवेट बस उत्तर प्रदेश परिवहन के रंग की सवारी भरकर बिना परमिट के बरेली जा रही थी।
डीएम ने तत्काल एआरटीओ सुहेल अहमद को निर्देश दिए कि बस को थाने में बंद कर सीज करे। उन्होंने यूपी 24 टी 6375, यूपी 24 टी 1215 एवं यूपी 83 टी 5127 बसों की एआरटीओ से जांच कर दोषी पाए जाने पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कोई भी बस बिना परमिट या बिना अनुबंध के नहीं चलनी चाहिए। बसों में सीमित सवारी बैठाई जाए रास्ते में खड़ी करके सवारी न भरे जिससे यातायात बाधित न हो। बसों का संचालन परमिट होने पर ही किया जाए।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने जिला महिला चिकित्सालय में 100 सौ शैय्या का निरीक्षण किया। डॉक्टरों को निर्देश दिया कि मरीजों का इलाज समय से निःशुल्क किया जाए। मरीजों को समय से मिलने वाली सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। मरीजों को बाहर से दवाई न लिखी जाए। चिकित्सक समय-समय पर वार्डों में मरीजों का हालचाल पूछते रहे। किसी भी मरीज को किसी प्रकार की समस्या न होने पाए।