बदायूँ: इस्लामनगर नगर पुलिस द्वारा पकाड गया वाहन चोर गैंग।
बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में वाहन चोरी रोकने व संदिग्ध वाहन व व्यक्तियो की चैकिग के अभियान में दिनांक 12/11/18 को श्रीमान क्षेत्राधिकारी बिल्सी के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक श्री धीरजसिह सोलंकी द्वारा टीम का गठन कर सूचना पर दियोरा पेट्रोल पम्प के निकट तीन अभियुक्त 1. महवुव S/0 खलील अहमद निवासी ग्राम सकतपुर PS सेदनगली जिला अमरोहा 2. कुलदीप S/0 छत्रपाल R/0 ग्राम हैमपुर PS इस्लामनगर बदायूं 3. नरेन्द्र उर्फ पिन्टू S/0 पुरनसिह R/0 ग्राम लोधीपुर PS गढ मुक्तेश्वर जिला हापुड को तीन चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण के साथी वाहन चोर 1.संजय S/0 दिलावर R/0 ग्राम कैली पांचली PS खरखौदा जिला मेरठ 2. विपिन उर्फ फैविकोल S/0 अज्ञात R/0 बाबूगढ जिला हापुड मौके से अन्धेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे । अभियुक्तगण से थाना लाकर गहन पूछताछ की गयी तो अभियुक्तगण द्वारा खुद की निशानदेही पर बहजोई रोड पर विक्की का बन्द पडा भटटे का खण्डर से 6 अदद चोरी की मोटरसाइकिले बरामद करायी गयी । अभियुक्तगणो द्वारा संगठित गैंग बनाकर वाहन चोरी करके उन्हे चोरी की जानते हुए अपने घरो तथा गोपनीय स्थानो पर छुपाकर रखते थे और उनको छुपाकर ले जाकर सीधे-साधे लोगों को सही मोटरसाइकिल बताकर छलपूर्वक बेइमानी की नियत से 25000-25000 रूपये में बेचकर आवैध रूप से धन अर्जन करते थे और आपस में बाँट लेते थे । अभियुक्तगणो द्वारा जनपद हापुड , गाजियाबाद , मेरठ , बदायूँ, गोतमबुद्धनगर से मोटरसाइकिले चोरी की गयी । अभियुक्तगण कि गिरफ्तारी व चोरी की मोटरसाइकिले बरामदगी से क्षेत्र के लोगो में पुलिस के प्रति विश्वास जगा तथा लोगो द्वारा पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की गयी । इस घटना के अनावरण से वाहन चोरी पर अंकुश लगेगा तथा वाहन चोरों में भयव्याप्त होगी । थाना हाजा पर मु0अ0सं0 318/18 41/102 CRPC व 411/413/414/420 IPC अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना इस्लामनगर पर पंजीकृत किया गया है । श्रीमान एसएसपी बदायूँ द्वारा इस्लामनगर पुलिस टीम के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की गयी है ।
बरामदगी –
क्र0सं0 वाहन संख्या चैचिस न0 इन्जन न0 वाहन का प्रकार
1 UP 14BW0446 MBLHA10ASC9M00044 MBLHA10ASC9M00044 स्पलेण्डर प्रो रंग काला
2 UP 14CD8108 MBLHA10AMEHB25124 HA10EJEHB12344 स्पलैण्डर प्लस रंग काला
3 UP 37A4081 MBLHA10ABDHL63051 HA10ELDHL03183 स्पलेंडर प्रो रंग व्लैक
4 UP 14CK9395 MBLHA10BFEHJ28272 HA10EREHJ67783 स्पलैण्डर प्लस रंग काला
5 UP 15BS3562 MBLHA10BFFHE95613 HA10ERFHE83455 स्पलैण्डर प्लस रंग काला
6 UP 15LE1197 MBLHAR888HH89197 इन्जन नं0 धिसा है स्पलैण्डर प्लस रंग काला
7 UP 16BP4605 HDLHAR073HHG28127 HA10ACHHG32496 स्पलैण्डर प्लस रंग काला
8 UP 15BJ5997 MBLHA10AMDHL55800 HA18EJDHL66366 स्पलैण्डर प्लस रंग काला
9 UP 37B8979 MBLHA10BJEHM03660 HA10ETEHM82777 पैशन प्रो