बदायूँ: 275 पौधे किए गए रोपित।
बदायूँ: प्रभारी क्षेत्रीय वनाधिकारी ने बताया कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद से प्राप्त निर्देश के अनुपालन में जनपद न्यायालय एवं वन विभाग द्वारा जनपद न्यायालय परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में वृक्षारोपण नोडल अधिकारी राजीव कुमार सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बदायूॅ द्वारा सर्वप्रथम जनपद न्यायधीष रमेश चन्द्र दिवाकर से अकेसिया की शोभाकार पौध वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इसके उपरान्त भानुदेव शर्मा, अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश, राज कुमार सिंह, विशेष न्यायाधीष/अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश, अंगद प्रसाद-प्रथम विशेष न्यायाधीश/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीष, देव राज प्रसाद सिंह अपर जिला एवं सत्र न्यायधीष, रमाशंकर अपर जिला एवं सत्र न्यायधीष, वी0के0 गुप्ता,उप प्रभागीय वनाधिकारी सहसवान, नवेद इकराम, प्रभारी क्षेत्रीय वनाधिकारी बदायूॅ रेंज एवं जनपद न्यायालय के अधिकारियों/कर्मचारियों तथा वन कर्मचारियों द्वारा विभिन्न प्रजातियों के शोभाकार, छायादार एवं फलदार पौधों का रोपण किया गया, उक्त पौधारोपण कार्यक्रम मे कुल 275 पोधों का रोपण किया गया।