बदायूँ: विभिन्न थानाक्षेत्रों से 01 वारंटी अभियुक्त एवं शांतिभंग करने पर कुल 13 व्यक्ति गिरफ्तार कर जेल भेजा।
बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे वांछित/वारंटी अभियुक्तों के गिरफ्तारी अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 17.08.2019 को थाना मूसाझाग पुलिस द्वारा वारंटी अभियुक्त ओमप्रकाश पुत्र दुन्दी सिंह नि0 ग्राम रुखडा खौला थाना मूसाझाग जनपद बदायूं सम्बन्धित वाद सं0 341/18 धारा 60 आबकारी अधि0 को गिरफ्तार कर सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
इसके अतिरिक्त शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बिसौली पुलिस द्वारा कुल 06 व्यक्ति 1. रूप किशोर पुत्र जयपाल निवासी मोहल्ला बुध बाजार कस्बा व थाना बिसौली जिला बदायूं, 2. सतेंद्र पुत्र भंवर सिंह निवासी सर्वा बिहार विनय नगर कॉलोनी थाना जनपद फरीदाबाद दिल्ली, 3. सौरभ पुत्र दीनदयाल, 4. मुनेंद्र पुत्र सुरेंद्र सिंह, 5. भोला पुत्र नारायण शर्मा निवासी गण बेहटा पाठक थाना इस्लामनगर जिला बदायूं एवं 6. शिवाल पुत्र राजेंद्र शर्मा निवासी शर्मा कॉलोनी कस्बा बबराला थाना गुन्नौर जिला संभल, थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों 1. राजेंद्र पुत्र झाझन निवासी ककराला थाना अलापुर हाल पता मोहल्ला गांधीनगर थाना कोतवाली जिला बदायूं, 2. यादराम पुत्र एवरन सिंह निवासी मेहरा थाना वजीरगंज जिला बदायूं, थाना उघैती पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों 1. अशोक पुत्र प्रेमपाल, 2. बाकी लाल पुत्र जोगा सिंह नि0गण ग्राम जरारा थान उघैती जनपद बदायूं, थाना फैजगंज बैहटा पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों 1. उदयवीर पुत्र त्रिवेणी यादव, 2. कुवरपाल पुत्र पहल सिंह यादव नि0गण सुरैनी पापड़ी थाना फैजगंज बेहटा जिला बदायूं एवं थाना मूसाझाग पुलिस द्वारा अरुण कुमार शर्मा पुत्र रामप्रकाश शर्मा निवासी ग्राम कंडेला थाना मूसाझाग जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया गया । समस्त गिरफ्तार अभियुक्तगण उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।