कोरिया: मनेंद्रगढ़ विधानसभा के कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. विनय जायसवाल ने रविवार को हल्दीबाड़ी में प्रेसवार्ता की (वेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)

चिरमिरी। मनेंद्रगढ़ विधानसभा के कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. विनय जायसवाल ने रविवार को हल्दीबाड़ी में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि शनिवार की शाम ब्लाक खड़गवां के 6 पंचायत में दौरे के दौरान ग्राम कटकोना एवं जरौंधा में जनसंपर्क कर छोटी छोटी चौपालों पर संबोधित किया जा रहा था। परंतु उसी समय कई जगहो पर भाजपा कार्यकर्ताओ के द्वारा बाईक में सवार होकर मेरी रैली का पीछा करते हुए अपशब्द के साथ गलत नारे लगाए गए, साथ ही जनसंपर्क को बाधित किया। सभी बाईको पर भाजपा के झंडे लगे थे। जिसकी शिकायत एसपी कोरिया, सीएसपी चिरमिरी सहित थाना खड़गवां प्रभारी को की गई है।
जायसवाल ने मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब से उन्हें कांग्रेस उम्मीदवार बनाया गया है, तब से उनके खिलाफ झूठा माहौल खराब करने की साजिश की जा रही है। सोशल मीडिया पर तरह तरह के हथकंडे करके काग्रेंस का ग्राफ गिराना चाहते है। साजिश के साथ पहले मेरी फेसबूक आईडी को ब्लाक की। डोमनहिल में हमारी रैली निकली तो वहां भी हमें परेशान किया गया। विपक्षियों द्वारा लगातार कांग्रेस पार्टी और मुझे नीचा दिखाने की साजिश की जा रही है। इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष सुभाष कश्यप, वरुण शर्मा, रज्जाक खान, शिवांस जैन, हैप्पी बधावन, राहुल भाई पटेल, शोएब अख्तर सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने आरोपो को एक सिरे से खारीज करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता इस तरह की हरकत नहीं कर सकता है। स्वयं सहानुभूति लेने के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार द्वारा इस प्रकार की बातें बनाई जा रही हैं। तथा काग्रेंस के कार्यकर्ताओं द्वारा इस प्रकार की हरकतें चिरमिरी क्षेत्र सहित कई जगह की गई है। जबकि भाजपा कार्यकर्ता कोई भी शराब के नशे में प्रचार प्रसार नहीं करता। काग्रेंस के लगभग पचास प्रतिशत कार्यकर्ता नशे में धुत होकर प्रचार प्रसार करते है तथा छोटी छोटी बातों पर ही आम नागरिको को पिटना शुरु कर देते है। इसी तरह का वाक्या डोमनहिल की तुलसी दफाई में इनके कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया। समझाने के पश्चात भी पूर्व महापौर डमरु बेहरा के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.