बदायूँ: कई थानाध्यक्ष को स्थानान्तरित/नियुक्त किया गया।

बदायूँ: जनपद में अपराध नियंत्रण एव कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए जनहित में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ के आदेशानुसार  निम्नवत अधि0गण को तत्काल प्रभाव से उनके नाम के सम्मुख अंकित विवरण के अनुसार स्थानान्तरित/नियुक्त किया जाता है ।
1. निरी0ना0पु0  अनील सिरोही प्रभारी निरीक्षक इस्लामनगर से प्रभारी डीसीआरबी बदायूँ ।
2. निरी0 पंकज लवानिया प्रभारी निरीक्षक जरीफनगर से प्रभारी निरीक्षक बिसौली बदायूँ ।
3. निरी0न0पु0 जसवीर सिंह प्रभारी निरीक्षक बिसौली से प्रभारी निरीक्षक इस्लामनगर बदायूँ ।
4. निरी0न0पु0  धीरज सोलंकी क्राईम ब्रांच से प्रभारी निरीक्षक हजरतपुर बदायूँ ।
5. महिला निरी0ना0पु0 उषा तोमर पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक महिला थाना बदायूँ ।
6. उ0नि0न0पु0 राकेश चौहान को थानाध्यक्ष हजरतपुर से थानाध्यक्ष जरीफनगर बदायूँ ।
7. म0उ0नि0 श्रीमती शर्मिला शर्मा को थानाध्यक्ष महिला थाना से थाना सिविल लाइन बदायूँ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *