बदायूं पुलिस की सार्थक पहल, दाम्पत्य जीवन में आई मन की कटुता को दूर करके परिवार परामर्श केन्द्र के सहयोग से 15 दम्पत्ति पुनः नए सिरे से जीवन यात्रा शुरु करने को हुए राजी ।
बदायूँ: आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में पुलिस लाइन बदायूँ में स्थित परिवार परामर्श केन्द्र में परिवारिक समस्याओं को सुना गया । परिवार परामर्श केन्द्र में नियुक्त सभी काऊंसलर व सम्बन्धित पुलिस अधि0/कर्म0गण उपस्थित थे । जिनके द्वारा परिवारिक समस्याओं की कुल 125 फाइलों में से 99 में काउंसलिंग हुई जिनमें से 50 फाईलों का निस्तारण किया गया । दोनो उपस्थित पक्षों को सुना गया और उनकी समस्याओं के निवारण पर विचार किया गया तथा दोनों पक्षों को समझाया गया जिनमें 15 परिवारिक समस्याओं के मामलों में दोनों पक्षों की समस्या को सुनकर उन्हे समझाकर दोनो पक्षों की आपसी सहमति से समझौता कराया गया तथा 01 मामलों में समझौता न हो पाने पर एफआईआर की संस्तुति की गयी । 34 परिवारिक मामलों को निरस्त किया गया तथा शेष परिवारिक मामलों में एक ही पक्ष उपस्थित होने के कारण उनका निस्तारण नही किया जा सका तथा अग्रिम तिथि दी गयी । दोनों पक्षों को अग्रिम तिथि में आने हेतु सूचित कर दिया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं द्वारा प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र महिला सहायता प्रकोष्ठ अधि0/कर्म0गणों को निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक परिवारिक समस्याओं को सुनकर दोनों पक्षों को सहमत कर उनका शीघ्र निस्तारण करें । जिन मामलों में एक पक्ष उपस्थित हुआ है उन्हे अग्रिम तिथि दे तथा दूसरे पक्ष को उस तिथि पर आने के लिये सूचित कर दे तथा सभी परिवारिक मामलों को शीघ्र निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करे ।