बदायूँ: थाना अलापुर द्वारा अवैध शस्त्र सहित 01 व्यक्ति एवं थाना सहसवान द्वारा कुल 40 लीटर अवैध शराब सहित 04 व्यक्ति गिरफ्तार किया।
बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 18.08.2019 को थाना अलापुर पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग करते हुए अभि0 सफीक पुत्र जान मोहम्मद नि0 शहजादपुर थाना सहसवान जनपद बदायूं को कस्बा अलापुर से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 01 नाजायज तमंजा देशी 315 बोर मय 02 जिंदा कारतूस बरामद हुए । इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 279/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करते हुए अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।
उक्त अभियान के अन्तर्गत ही थाना सहसवान पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए ग्राम घूरनपुर-सुजातगंज बेला वाले रास्ते से 02 व्यक्ति 1. रामवीर पुत्र रेवती नि0 ग्राम समदा थाना सहसवान, 2. नेकराम पुत्र चतुरी नि0 नगला बरन थाना सहसवान तथा ग्राम जामिनी-नगला बरन तिराहे से 02 व्यक्ति 3. रामप्रसाद पुत्र सोरन, 4. दुर्ग पाल पुत्र गंगा सिंह नि0गण नगला बरन थाना सहसवान जनपद बदायूं को 10-10 लीटर (कुल 40 लीटर) अवैध कच्ची शराब सहित गिरफ्तार किया गया । इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0 280/19, 281/19, 282/19 व 283/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार अभि0गण के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है ।