कोरिया: केंद्रीय विद्यालय चिरमिरी में रविवार को भारत के प्रथम शिक्षामंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद के जन्मदिवस के अवसर पर शिक्षा दिवस मनाया गया। (वेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)

चिरमिरी। केंद्रीय विद्यालय चिरमिरी में रविवार को भारत के प्रथम शिक्षामंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद के जन्मदिवस के अवसर पर शिक्षा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ संगीत शिक्षिका भुवनेश्वरी नागवंशी के माध्यम से मां भारती की स्तुति द्वारा किया गया। बारहवीं की छात्रा साक्षी ने मौलाना अबुल कलाम आजाद का संक्षिप्त जीवन परिचय दिया और संस्कृत शिक्षक रजित जैन ने आजाद साहब के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डाला तथा विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य संतोष कुमार ने शिक्षा की महत्ता एवं उपयोगिता बताते हुए आजाद साहब के जीवन की विशेषताओं को अपने जीवन में उतारने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा शिक्षक मो.अब्दुल्ला खान के निर्देशन में एक रैली का भी आगोजन किया गया, जिसमें सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया। अन्त में विद्यार्थियों के लिए शिक्षा की उपयोगिता विषय पर स्लोगन लेखन एवं निबन्ध लेखन प्रतियोगिता का भी आगोजन किया गया, जिसमें सभी विद्यार्थियों ने सोत्साह भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ विनीता पाण्डेय ने किया।कम्प्यूटर विज्ञान शिक्षक विवेक शर्मा के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.