कोरिया: चुनाव के आखरी चरण में प्रत्याशी घर-घर जाकर मतदाताओं से जनसंपर्क कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे। (वेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)

चिरमिरी। चुनाव के आखरी चरण में प्रत्याशी घर-घर जाकर मतदाताओं से जनसंपर्क कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे है। छग जनता कांग्रेस जे. मनेन्द्रगढ़ विधानसभा क्रमांक 02 के प्रत्यासी लखनलाल श्रीवास्तव ने शीतला मंदिर पोड़ी से पूजा अर्चना कर जनसंपर्क में निकले। इस जनसंपर्क में छजका व बसपा के हजारों समर्थकों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लोगों के घर-घर जाकर मतदाताओं से श्रीवास्तव को जिताने की अपील की। इस दौरान श्रीवास्तव का जगह-जगह भव्य स्वागत भी किया गया।
जनसंपर्क के दौरान श्रीवास्तव ने कहा कि लोगों को अब सुविधाओ का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। वर्तमान सरकार की वजह से आज आमजन सुविधाओ से वंचित हो गया है। कालोनियों में आज भी कई वॉर्ड ऐसे है, जहां लोगो पेयजल जैसी मुलभुत समस्याआें से जूझ रहे है, युवाओं को रोजगार उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस दिन मतदान की गणना होगी परिणाम में जोगी की सरकार है, जहां देखे हमारे लोग ही नजर आ रहे है, पूरा वातावरण जोगी के पक्ष में दिखता नजर आ रहा है, अब प्रदेश में जोगी की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि 15 सालो में बीजेपी सरकार की सिर्फ नाकामी रही है, धरातल पर यदि कोई काम करने वाला है, तो वह जोगी जी है, जनता ने मुझे पानी वाले बाबा का नाम मुझे स्नेह प्यार के रूप में संज्ञा दी है, वो हमारे लिए एक संबल शंक्ति के रूप में मुझे मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.