कोरिया:-सईसीएल बैकुंठपुर क्षेत्र अंतर्गत झिलमिली खदान की छत धसकने से दो श्रमिकों की मौत/मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ.विनय जायसवाल ने दूरभाष से चर्चा के दौरान बैकुंठपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक नागाचारी से चर्चा कर हादसे की विस्तृत जांच के दिए निर्देश/मृत श्रमिकों के प्रति जताया गहरा दुःख..(वेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)
कोरिया। एसईसीएल बैकुंठपुर क्षेत्र के झिलमिली कॉलरी में कोयला खदान के धसकने से माइंस परिसर में काम कर रहे दो श्रमिकों की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने मृत श्रमिकों के प्रति गहरा दुःख जताते हुए इस दुःखद घड़ी में उन्हें संवेदना व्यक्त किया व तत्काल बैकुंठपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक नागाचारी से दूरभाष में चर्चा की। विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने चर्चा के उपरांत कहा कि उक्त श्रमिकों को किसी भी प्रकार की मेडिकल की सुविधा हो तो उन्होंने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने इतने बड़े हादसे की विस्तृत जांच के निर्देश दिए साथ ही माइंस में किसी भी प्रकार की यदि लापरवाही अगर सामने आती है तो दोषियों पर कड़ी कार्यवाही होगी।
एसईसीएल की यह भूमिगत खदान है और जमीन के भीतर करीब तीन किलोमीटर की दूरी पर 120 फ़िट लंबी व 7 फ़िट ऊँची छत के धसकने से यह हादसा हुआ है। हालांकि उन्होंने तत्काल महाप्रबंधक से बात की व महाप्रबंधक ने मौके पर बचाव कार्य जारी है रहने की बात कही।