बरेली: चौबारी तिराहा रामगंगा जनपद बरेली से प्रारम्भ होगा स्वागत का कार्यक्रम। (सचिन वर्मा की रिपोर्ट)
बरेली: बदायूं से महेश चन्द्र गुप्ता जी के राज्यमंत्री बनने के उपरान्त अपने गृह जनपद बदायूं के प्रथम आगमन पर जहां स्वागत कार्यक्रमों की लम्बी सूची बनी हुई है उन स्वागत कार्यक्रमों का शुभारम्भ प्रथम स्वागत कार्यक्रम चौबारी तिराहा रामगंगा जनपद बरेली पर दिनांक 23/08/2019 दिन शुक्रवार समय प्रातः 10.00 बजे किया जाएगा जो नन्द किशोर चौहान नंदू भइया विधायक प्रतिनिधि विधान सभा बदायूं द्वारा होगा नंदू भइया ने समस्त इष्ट मित्र एवं कार्यकर्ताओं से समय पर पहुंचने की अपील की है।