बदायूँ: डीएम ने दिए एबीएसए को निलंवित करने के आदेश।
बदायूँ : डीएम ने कई अध्यापकों का समायोजन किया था, जिसमें एबीएएस रमेश ने लापरवाही दिखाते हुए कुछ अध्यापकों को समय से कार्यमुक्त नहीं किया। डीएम ने एबीएसए की कड़ी फटकार लगाते हुए इनको निलंवन के साथ बीएसए कार्यालय में सम्बद्ध करने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने कहा कि किसी भी लापरवाही करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा।
गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत के साथ विभिन्न विभागों की बैठकें आयोजित की। कृषि कार्य हेतु मत्स्य एवं पशु पालन के लिए सभी कृषकों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया जाए। इसके अन्तर्गत किसानों के लिए बैंको को किसी प्रकार का प्रोसेसिंग चार्ज देय नहीं होगा। अब किसानों को 1.60 लाख रुपए के कार्ड बनाने पर कोई शुल्क देय नहीं होगा और सिर्फ 4 प्रतिशत ही ब्याज दर देय होगी।
प्रधानमंत्री स्वरोजगार एवं एक जनपद एक उत्पाद के अन्तर्गत उन्होंने निर्देश दिए कि बैंक में ऋण स्वीकृत हेतु भेजी गई फाइलों को 10 दिन में स्वीकृत कर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। किसी कारणवश फाइल नहीं स्वीकृत की जाती है तो आवेदक को उसका लिखित में जवाब ज़रूर दें। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अब बिना कारण के कोई भी ऋण पत्रावली लम्वित मिली तो शाखा प्रबंधक पर कार्यवाही होगी। किसी प्रकार की ऋण के लिए कोई पत्रावली लम्वित नहीं रहना चाहिए।
बच्चों स्कूल ड्रेस के लिए डीएम ने निर्देश दिए कि स्वयं सहायता समूहां के द्वारा जल्द से जल्द ड्रेस सिलवाकर बच्चों को वितरित की जाए। धीमा कार्य करने वाले स्वयं सहायता समूहां के साथ स्थानीय ट्रेलर लगाकर कार्य को पगति दी जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि ड्रेस का कपड़ा एवं सिलाई उच्च क्वालिटी की होना चाहिए। ग्राम प्रधान विद्यालय की कायाकल्प के अन्तर्गत फर्श पर टाइल्स, स्कूल को व्यवस्थित कराएं। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि विद्यालयों एवं अस्पतालों के ऊपर से गुजरने वाले विद्युत लाइनों को चिन्हित कर हटा लिया जाए। सभी विकास खण्ड मुख्यालय पर जगह चिन्हित कर एक-एक बड़ा पार्क बनवाया जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नरेन्द्र बहादुर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट केके अवस्थी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।