उघैती: चोरों ने निशाना बनाया उच्च प्राथमिक विद्यालय/मिड डे मील के बर्तन भी ना छोड़े चोरों ने।
उघैती/बदायूं: उघैती थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद शिक्षा के घर को भी निशाना बनाया गांव बाला किशनपुर मैं उच्च प्राथमिक विद्यालय है जिसकी देखरेख प्रधानाचार्य गांव के प्रधान द्वारा की जाती है प्रधानाचार्य जी ने बताया कि कल मैं सही तरह से स्कूल के ताले लगाकर घर गया था जब आज दिन मंगलवार के लिए जब मैं स्कूल में आया तो देखा की किचन एवं ऑफिस का ताला आरी से कटा हुआ था फिर तो मेरे होश उड़ गए और मैंने ग्राम प्रधान यशपाल के लिए अवगत कराया कि विद्यालय में तालों को कुछ लोगों ने आरी से काट दिया है और प्रधान ने मौके पर देखा तो कई मशीन का सामान अज्ञात चोर चुरा के ले गए तथा अलमारी का सामान इधर से उधर कर गए तथा किचन से बर्तन खाद्यान्न चुरा कर भी ले गए उसके बाद थाने में आकर तहरीर दी पुलिस जांच कर रही है