कोरिया: जान जोखिम में डालकर किस तरह उफनती नदी में ग्रामीण लोग अपने बच्चों को स्कूल जाने के लिए अपने बच्चों को नदी पार करा रहे लोग (वेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)

कोरिया:-ये नजारा है एक गाँव का जो कि आज भी स्कूल जाने के लिए बच्चे लोग सुविधाओ से वंचित हैं। विधानसभा जिले के भरतपुर ब्लाक के मेंहदौली ग्राम पंचायत की है।अपनी जान जोखिम में डालकर किस तरह उफनती नदी में ग्रामीण लोग अपने बच्चों को स्कूल जाने के लिए अपने बच्चों को नदी पार करा रहे है। इस पंचायत में ग्राम सतकियारी के भुड़कुड़पारा और महदौली के मध्य अँधेरगढ़ नदी बहती है । दोनो के बीच की दूरी चार किलोमीटर है। सतकियारी में प्राथमिक शाला नही है जिसके कारण पढ़ाई के लिये यहा के बच्चे महदौली और बरछा जाते है। ग्रामीण रोज सुबह और शाम को अपने बच्चों को नदी पार कराते है। बारिश के दिनों में यह परेशानी ज्यादा होती है। तस्वीरों में साफ देख सकते है कि किस तरह छोटे बच्चों के अलावा माध्यमिक और उच्चतर स्कूल के बच्चे भी महदौली जाते है।लेकिन आजादी के बाद भी इस पिछड़े क्षेत्र में आवागमन की सुविधा पर ध्यान नही दिया गया। नदी पर पुल बन जाता तो जान जोखिम में डालकर शिक्षा के लिये इस तरह छात्र छात्राओ को किताब कॉपी को हाथ मे पकड़कर नदी पारकर गीले कपड़ो में स्कूल नही जाना नही पड़ता । जिस तरह की तस्वीरें है वह चौका देने वाली है। शासन प्रशासन को बारिश खत्म होने के बाद इस नदी पर पुल बनवाने की पहल करने पूरा ध्यान देना होगा जिससे अगली बारिश में अँधेरगढ़ को इस नदी में इस तरह का अंधेर देखने को न मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *