कोरिया: नगरीय निकाय चुनाव से पूर्व मतदाता सूची में नाम जोड़ने काटने व सुधारने एवं उसे शुद्ध करने आदि के आवश्यक कार्यवाही के लिए समीक्षा बैठक संपन्न हुई। (वेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)
कोरिया । चिरिमिरी शुक्रवार को नगर पालिक निगम चिरमिरी में जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर कोरिया के निर्देशानुसार नगरीय निकाय चुनाव से पूर्व मतदाता सूची में नाम जोड़ने काटने व सुधारने एवं उसे शुद्ध करने आदि के आवश्यक कार्यवाही के लिए समीक्षा बैठक संपन्न हुई.
बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चिरमिरी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी दशरथ सिंह राजपूत, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व आयुक्त सुमन राज, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार खड़गवां चिरमिरी द्वारा जनप्रतिनिधियों सहित राजनीतिक पार्टी के सदस्यों को आमंत्रित कर मतदाता सूची के परिशुद्धता के लिए गहन मंथन किया गया . बैठक में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी दशरथ सिंह राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया की मतदाता सूची के परिशुद्धता के लिए समीक्षा बैठक आयोजित की गई है इस बैठक में विचार विमर्श करके आमजन तथा जनप्रतिनिधियों के सहयोग से मतदाता सूची से छोटी से छोटी कमी को दूर कर पाना इस बैठक की सार्थकता होगी .
वही प्रतिष्ठित नागरिक शोएब अख्तर द्वारा फॉर्म 6 फॉर्म 7 फॉर्म 8 और फॉर्म 8 क की पर्याप्त मात्रा नियुक्त अभीहित अधिकारियों के पास उपलब्ध कराने एवं नियुक्त सुपरवाइजर के अपने कर्तव्य का निष्ठा से निर्वहन करने हेतु निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी से चर्चा की गई जिससे की आवेदकों को फॉर्म की कमी जैसे किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े .
उक्त बैठक में निगम सचिव एवं जनसंपर्क अधिकारी श्याम देशपांडे , मनराज मौर्य जिला कार्यसमिति सदस्य भाजपा, रुकमणी मानिकपुरी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष, प्रतिष्ठित नागरिक शोएब अख्तर , नेता प्रतिपक्ष अयाजउद्दीन सिद्दीकी ,विशाल कुमार , नारायण राव ,शशि राज सिंह हरिशंकर तांजे, संतोष कुमार सिंह पार्षद वार्ड क्रमांक 1 मुमताज कुरेशी अरुण विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे।