उझानी: लड़ाई में युवक ज़ख्मी। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी: नगर के एक मुहल्ले में किसी बात को लेकर युवकों में आपस में झगड़ा हो गया जिसमें एक युवक बुरी तरह ज़ख्मी हो गया।घायल ने थाने में तहरीर दी है।
आज नगर के अहिर टोला निवासी ने थाने में नन्हे यादव पुत्र रामेश्वर यादव व उसके भाई पुष्पेन्द्र ने अपने दो साथियों के साथ संजीव पुत्र रामदास निवासी मोहल्ला आहिर टोला को बुरी तरह लात घूंसो,लाठी डन्डों से बुरी तरह मारा पीटा व जाति सूचक शब्दों का भी प्रयोग किया।संजीव ने नगर के सामुदायिक अस्पताल में आकर अपना उपचार कराया है और थाने में मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।