बदायूँ: युवा मंच संगठन ने जन्माष्टमी का पर्व हर्षोउल्लास से मनाया गया। ।

बदायूँ: युवा मंच संगठन के द्वारा जन्माष्टमी में कन्हैया के जन्म के अवसर पर  रात्री १२:०० माखन मिश्री की मटकी फोड़ कार्यक्रम संगठन के नगरध्यक्ष बदायूँ के नेतृत्व में महौल्ला रज़ी चौक ब्रह्मपुर बदायूँ में भगवान पूजाअर्चना के बाद हर्षोउल्लास से संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विष्णुदेव चाणक्य एवं शिवस्वरूप गुप्ता ने मटकी फोड़ने वाली टीम के कान्हाओं को सम्मान पटिका बाँधकर कार्यक्रम की शुरुआत की मटकी फोड़ कन्हैयों में अरविंद दिवाकर, वीरेंद्र प्रजापति, गौरव चौधरी, ऋषभ चौधरी, नितिन बाबू, सन्तराम प्रजापति, अर्जुन दिवाकर, संदीप गुप्ता, रितिक साहू, ललित दिवाकर, अतुल ठाकुर को पुष्पमाला पहनाकर एवं प्रतिकचिन्ह देकर सम्मानित किया ।
कार्य्रकम के मुख्यअतिथि विष्णुदेव चाणक्य जी ने कहा धर्म और धार्मिक के सौहार्दपूर्ण माहौल को सुसज्जित करने के युवा मंच संगठन ऐसे कार्यक्रम कर युवाओं में ईश्वर के प्रति आस्था को जाग्रत कर एक प्रेरणादायक कार्यकर रहा है मटकियां फोड़ते देख नँन्हे कन्हैया को ह्रदय मनमुग्ध हो जाता है ।
कार्यक्रम का संचालन ध्रुव देव गुप्ता एवं आशीष शर्मा ने किया ।
इस अवसर पर एड० देवध्वनि गुप्ता, कवि पवन शंखधार, ऋतूराज खुसारिया, शंकर शाक्य, सुमित शर्मा, ऋषभ गुप्ता, रिशू दिवाकर, सरवन यादव, रतन शाक्य, आकाश बाबू, रवि प्रजापति, देव कुमार, राजा दिवाकर, सुमित शर्मा, शंकर शाक्य आदि संगठन के युवा सैकड़ो की संख्या में रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *