बिल्सी: अंबियापुर में मासूम को घोड़ा-बुग्गी ने रौंदा

बिल्सी। वजीरगंज-बिल्सी मार्ग स्थित गांव अंबियापुर के प्राथमिक स्कूल के सामने नाना के खेत से लौटते समय सड़क पार कर रही एक मासूम बच्ची को एक घोड़ा-बुग्गी ने रौंद दिया। जिसकी थोड़ी देर बाद मौत हो गई। पुलिस ने मासूम के शव का पंचनामा भर पीएम को भेजा है। एसआई रामौतार सिंह ने बताया कि शीतल (८)पुत्री शेरसिंह निवासी तेलिया नगला थाना दादो जिला अलीगढ़ बीते दिनों रक्षाबंधन पर अपनी के साथ ननिहाल अंबियापुर निवासी नाना हरीशंकर के यहां आई थी। आज सुबह वजीरगंज-बिल्सी मार्ग पर स्थित अपने नाना के खेत से घर को लौट रही थी। तभी अंबियापुर के प्राथमिक स्कूल के सामने सड़क को पार करने का प्रयास कर रही थी। तभी तेज गति से वजीरगंज की ओर से आ रही एक घोड़ा-बुग्गी ने उसे रौंद दिया। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गई। आनन-फानन में परिवार के लोगों ने उसे नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए ले गए। जिसका परीक्षण कर चिकित्सकों ने उस मासूम बच्ची को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिवार के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने मासूम के शव का पंचनामा भर पीएम को भेज दिया। साथ ही पुलिस ने घोड़ा-बुग्गी को हिरासत में ले लिया। मासूम की मौत के बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर बुराहाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *