कोरिया: कोयलांचल क्षेत्र में छठ पर्व की धूम। (वेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)

कोरिया: भारत की माटी और मानस से जुड़े लोक आस्था का महापर्व सूर्यषष्ठी व्रत छठ कोयलांचल क्षेत्र,मनेन्द्रगढ़, चिरमिरी,खोंगापानी,लेदरी समेत अन्यान्य जगहों पे अत्यंत श्रद्धामय,भक्ति भाव से मनाया गया।डूबते सूर्य को व्रती महिलाओं ने अर्ध्य देकर परिवार की सुख-समृद्धि,लोकमंगल की कामना की।नदीपार मनेन्द्रगढ़ में छठ पूजा पर घाट की सुंदरता देखने ही बन रही थी,छठ मईया के सुमधुर गीत के बीच व्रती महिलाओ ने सूर्यास्त सूर्य की पूजा-अर्चना कर लोक,परिवार के लिए मंगल कामना की।इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व पार्षद बलराम सिंह,रघुनंदन सिंह,शचीन्द्र सिंह,एल.एन सिंह,भरत सिंह,आशीष सिंह,विजय मिश्रा, अभिमन्यु ओझा,शिवम प्रताप सिंह राणा,संजय वर्मा,मुन्ना वर्मा,शरद श्रीवास्तव, अक्षय ओझा,अरविंद सिंह, रविकांत सिंह,रामदिनेश शर्मा समेत सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.