हल्दुवानी: राजपुरा में काग्रेस मेयर उम्मीदवार सुमित ह्रदेश जी जनसभा का आयोजन किया

हल्दुवानी: राजपुरा में काग्रेस मेयर उम्मीदवार सुमित ह्रदेश जी जनसभा का आयोजन किया गया जनसभा को  नेता प्रतिपक्ष डॉ.इन्दिरा ह्रदेश व मेयर पद के प्रत्याशी सुमित ह्रदेश प्रदेश सचिव ललित जोशी समेत तमाम काग्रेस नेताओ ने सम्बोधित किया कार्यक्रम की अध्यक्षता गोबिन्द बिष्ट ने की व संचालन काग्रेस नेता हेमन्त साहू ने किया।
इस दौरान बसपा के जिला प्रभारी अनिल कनोजिया ने दर्जनों साथियों के साथ काग्रेस का दामन थाम लिया नेता प्रतिपक्ष ने माला पहनाकर सदस्ता ग्रहण करायी इस दौरान इन्दिरा ह्रदेश ने विकास के लिये सुमित ह्रदेश के पक्ष में मतदान की अपील की । सुमित ह्रदेश ने मोदी अच्छे दिनों पर जमकर हमला बोला हल्द्वानी की तरक्की के लिये वोट की अपील की। कार्यक्रम का संचालन करते हुऐ काग्रेस नेता हेमन्त साहू ने कहा निवर्तमान मेयर जोगेन्द्र रौतेला का कार्यकाल निराशा जनक रहा मेयर हर मामले में विफल साबित हुए सुमित ह्रदेश जी हर किसी के दुख सुख खड़े रहते हैं इन्दिरा ह्रदेश जी ने हल्द्वानी के विकास में कोई कसर नही छोडी इस दौरान समाज सेवी विपिन गुप्ता मलय बिष्ट जीत सिह दिनेश चौहान राजो टण्डन जगदीश आर्या हेमन्त दिवाकर भानु प्रताप विक्रम रन्धवा समेत सैकड़ो लोग थे

Leave a Reply

Your email address will not be published.