बदायूँ: तीन दिवसीय पाॅवर एंजिल प्रशिक्षण का शुभारम्भ ब्राहमण धर्मशाला बदायूॅ में किया गया।
बदायूँ: सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत जनपद में संचालित माॅडल मीना मंच की बालिकाओं में नेतृत्व क्षमता, जीवन कौशल विकास एवं मीना मंच से संबधित सभी गतिविधियों का आयोजन विद्यालय स्तर पर करने के लिये छात्राओं का तीन दिवसीय पाॅवर एंेजिल प्रशिक्षण का शुभारम्भ ब्राहमण धर्मशाला बदायूॅ में किया गया। प्रशिक्षण प्राप्त करने आयी हुयी छात्राओं को संबोधित करते हुये पाॅवर एंेजिल के रूप मंे परिचित कराते हुये यू0ई0आर0सी0 समन्वयक सरवर अली ने बताया कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान छात्राओं को स्वास्थय एवं शिक्षा, विधिक परामर्श, भारतीय दण्ड विधान की धाराओ से परिचित कराया जायेगा। बालिकाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास करने के लिये विशेषज्ञ संदर्भदाताओं द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। बालिकाओं को स्वास्थय संबधी समस्याओं एवं उनके निदान से परिचित कराते हुुये अतिथि प्रवक्ता जिला स्वास्थय एवं शिक्षा अधिकारी सुधा सोलंकी ने बालिकाओं को किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तन के विषय में जानकारी दी और बताया कि इस अवस्था में बालिकाओं में कैल्शियम, आयरन, प्रोटीन की कमी हो जाती है जिसके लिये बालिकाओं को हरी सब्जियाॅ समय समय पर मौसमी फलों का सेवन करना चाहिये तथा नियमित टीकाकरण भी कराना चाहिये तथा बालिकाओ में किसी भी प्रकार की समस्या, संक्रमण होने पर तत्काल अपनी माता, अध्यापिका को बताकर निसंकोच चिकित्सक को दिखाना चाहिये। संदर्भदाता सीमा राजन, कुवरसेन, रजनीश मिश्रा, राजेश मौर्य, सुरेश मिश्रा, महालक्ष्मी सक्सेना, कमला देवी के द्वारा छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने हेतु लक्ष्य निर्धारण मेरा सपना गतिविधि और सामुदायिक संसाधन, आपदा प्रबन्धन नेतृत्व क्षमता का विकास बच्चों में विकसित करने के लिये विस्तृत रूप से प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण मंे विशेष रूप से अशोक कुमार सिंह, सत्यप्रकाश अग्निहोत्री, फिरोज, मंजू राठौर, चन्द्रकली, नेमचन्द्र आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।