उझानी: वेस्ट किड सेल्फी में मनी वाष्रणेय रहीं प्रथम। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी: नवरात्रि के शुभ अवसर पर रामप्रसाद अवनीश चन्द्र ज्वैलर्स द्वारा आयोजित सैल्फी खींचो और उपहार जीतो प्रतियोगिता 9 दिन चली।इस सैल्फी प्रतियोगिता में करीब 500 सैल्फी ने भाग लिया इसमें पुरूस्कार तीन भागों में बांटे गये।आर० पी० जे० ग्रुप के मालिक अवनीश चन्द्र द्वारा वेस्ट सीनियर सिटीजन सल्फी से एम०आर० बरेली को पुरुस्कृत किया गया वहीं टाप 10 सैल्फी में प्रथम पुरुस्कार एल ई डी टीवी सुरेश कुमार सिरसौली,द्वितीय पुरुस्कार वाशिंग मशीन के०के० शर्मा उझानी को व तृतीय पुरुस्कार माइक्रोवेव रविता कुमारी बदायूँ को दिया गया साथ ही वेस्ट किड सैल्फी से मनी वाष्र्णेय को इलैकिट्रक इन्डक्शन देकर पुरूस्कृत किया गया।आर०पी०जे० ग्रुप द्वारा 25 सांत्वना पुरुस्कार भी दिये गये।पुरूस्कार पाकर सभी के चेहरे खिल उठे।
इस मौके पर अंकुर गोयल,मनीष गोयल,आजित गोयल,शुभम गोयल,नेहा गोयल,मंजू गोयल,सौरभ वाष्णैय,अमित गोयल,विवेक वाष्णैय,सिदान्त गोयल आदि मौजूद रहे।