बिल्सी : महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय में हिंदी परिषद का किया गया गठन
बिल्सी : स्थानीय महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय मैं आज दिनांक 15- 11- 2018 को महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर वसुधा श्रीवास्तव के संरक्षण में हिंदी विभाग द्वारा हिंदी परिषद का गठन किया गया हिंदी परिषद के अध्यक्ष पद पर एम ए द्वितीय वर्ष के दीपक शर्मा उपाध्यक्ष पद पर कुमारी सुमन b.a. तृतीय वर्ष से निर्वाचित हुए कक्षा प्रतिनिधि पद पर बीए प्रथम वर्ष से राजेश्वरी रानी b.a. द्वितीय वर्ष से एकता b.a. तृतीय संजौली वाषर्णेय एम ए प्रथम वर्ष से माधुरी देवी तथा एम ए द्वितीय वर्ष से वैश्णवी संखधार का चयन किया गया इस अवसर पर प्राचार्य ने नवनिर्मित छात्र परिषद को आशीर्वचन कहे कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ नीता सक्सेना और श्रीमती आराधना वर्मा ने किया इस अवसर पर अनेक छात्र-छात्राएं बा समस्त स्टाफ उपस्थित रहे l
अब्बासी की रिपोर्ट