बदायूँ: डार्क जोन विकास खण्डों में जल्द कराएं तालाबों की खुदाई।

बदायूँ : भूमि एवं जलसंरक्षण के सम्बंध में डीएम कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने निर्देश दिए कि डार्क जोन ब्लाक आसफपुर, इस्लामनगर एवं अम्बियापुर में तालाब खुदवाए जाएं। उन्होंने 11 कार्यां को पूर्ण कराने की स्वीकृति दी है। इनके कार्यां के लिए खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में टीम गटित करने के निर्देश दिए हैं। यह टीम कार्यों की गुणवत्ता परखेगी।
सोमवार को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना मोर ड्राप मोर क्रॉप अन्तर्गत जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति के सदस्यों सहित प्रधानमंत्री कृषि योजना मोर ड्राप मोर क्राप की समीक्षा बैठक की। डीएम ने कहा कि ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सिंचाई कार्यक्रम जनपद के डार्क जोन ब्लाक अम्बियापुर, इस्लामनगर एवं आसफपुर में विशेष महत्व देते हुए जनपद के समस्त विकास खण्डों में कृषकों को लाभान्वित किया जाये। लघु कृषकों हेतु प्रति हैक्टेयर 90 प्रतिशत अनुदान देय है। अन्य कृषकों/1.9 हैक्टेयर से अधिक भूमि क्षेत्रफल के कृषकों को 80 प्रतिशत अनुदान देय है। जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार को भी निर्देशित किया गया कि वह अपने स्तर से कृषि तकनीकी सहायकों को कृषि फसल में ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सिंचाई कार्यक्रम लगाने हेतु कृषक पंजीकरण उद्यान विभाग में कराने हेतु निर्देशित करें। जिला गन्ना अधिकारी को भी निर्देशित किया गया कि गन्ना में ड्रिप सिंचाई कार्यक्रम कराये जाने वाले लाभार्थियों का शीघ्र ही चयन कर उद्यान विभाग में पंजीकरण कराते हुए लाभान्वित कराया जाये। जिला उद्यान अधिकारी मुकेश कुमार को निर्देशित किया कि जनपद को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत प्राप्त लक्ष्य 684 हैक्टेयर (ड्रिप 249 हैक्टेयर, पोर्टेबिल स्प्रिंकलर 270 हैक्टेयर, मिनी स्प्रिंकलर 25 हैक्टेयर, माइक्रो स्प्रिंकलर 55 हैक्टेयर, रेनगन 85 हैक्टेयर) एवं राज्य आयुष मिशन योजनान्तर्गत प्राप्त लक्ष्य 45 हैक्टेयर (सतावरी 10 है0, तुलसी 25 है0, ऐलोवेरा 5 है0 एवं कालमेघ 05 है0) लक्ष्यां के सापेक्ष शत-प्रतिशत कार्यक्रम कराते हुए लाभार्थी कृषकों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *