बिल्सी : आईटीआई प्लंबर ट्रेड से टॉपर रहे नईम अब्बासी को शील्ड मेडल देकर किया गया सम्मानित
बिल्सी : स्थानीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र बादशाहपुर बिल्सी में प्लंबर की ट्रेड 2018 में कॉलेज टॉप करने में नईम अब्बासी को आज बदायूं सलारपुर आरटीआई में विधायक दातागंज राजीव कुमार सिंह ने सम्मानित कर प्रमाण पत्र दिया और साथ ही बहुत सारी शुभकामनाएं दी इस मौके पर प्रधानाचार्य राजीव कुमार ने कहा कि हमें फक्र होता है कि कॉलेज टॉप कर तुमने हमारे विद्यालय का नाम रोशन तो किया है साथ ही अपने माता पिता का भी नाम रोशन किया है वहीं स्मृति चिन्ह बा प्रमाण पत्र पाकर नईम अब्बासी का चेहरा खिल उठा और उसने सभी को धन्यवाद व्यक्त किया और कामयाबी के पीछे अपने माता पिता और गुरुजनों का आशीर्वाद बताया l
नईम अब्बासी की रिपोर्ट