बदायूँ: विभिन्न थानों द्वारा कुल 04 वांछित अभि0गण गिरफ्तार किया।
बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे वांछित/वारंटी एवं अवैध शस्त्र बनाने व रखने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 27.08.2019 को थाना बिनावर पुलिस टीम द्वारा सूचना पर 02 वांछित अभियुक्त 1. काले पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम ब्यौर थाना बिनावर बदायूँ संबंधित मु0अ0सं0 122/19 धारा 379 भादवि व 3/5/8 CS Act को गिरफ्तार किया गया । तथा 2. अजीत उर्फ बड्डे पुत्र चरन सिंह नि0 ग्राम त्रिलोकपुर थाना बिनावर बदायूँ को संबंधित मु0अ0सं0 209/19 धारा 354 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभि0गण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया ।
पुलिस टीमः- 1. थानाध्यक्ष हरिभान सिंह, 2. उ0नि0 उदयवीर सिंह, 3. उ0नि0 धनवीर सिंह, 4. का0 दानवीर सिंह, 5. का0 पवन कुमार
उक्त अभियान के अन्तर्गत थाना उझानी पुलिस टीम द्वारा 02 वांछित अभि0गण 1. संजय, 2. रूपेन्द्र पुत्रगण ख्यौराज गिरि नि0गण ग्राम बरसुआ थाना उझानी बदायूँ संबंधित मु0अ0सं0 220/19 धारा 354/342/323/504 IPC व 7/8 पास्को एक्ट को जिरौलिया मौड से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभि0गण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया ।