बदायूँ: कुवरगाँव पुलिस टीम द्वारा चार किलो सौ ग्राम अवैध डोडा चूर्ण सहित एक तस्कर गिरफ्तार किया।
बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत में आज दिनांक 27.08.2019 को थाना कुवरगांव द्वारा 01 अभियुक्त इतवारी लाल पुत्र सतपाल नि0 कन्टीनगला थाना दातागंज बदायूं को मय 04 किलो 100 ग्राम डोडा चूर्ण के साथ गिरफ्तार किया गया । इस सम्बन्ध मे थाना कुवरगांव पर मु0अ0स0 99/19 धारा 8/15 NDPS Act पजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया ।