बदायूँ: युवा मंच संगठन ने ज्ञापन सौप की मांग चाइना से आयात निर्यात हो बन्द ।

बदायूँ: माननीय नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी प्रधानमंत्री नई दिल्ली भारत सरकार भारत ।
द्वारा ज्ञापन  श्रीमान जिलाधिकारी महोदय जनपद बदायूँ के कलेक्ट्रेट पर स्थित कार्यालय पर ज्ञापन सौपा ।
आज दिनाँक 27/08/2019 युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता के नेतृत्व में यशस्वी एवं तेजस्वी माननीय प्रधानमंत्री महोदय आदरणीय नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी के संबोधन में लिखित ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय बदायूँ के कार्यालय में देश के बहुत ही गम्भीर मुद्दे ज्ञापन सौप गया,
ज्ञापन देते हुये संगठन संस्थापक ध्रुव देव गुप्ता ने युवाओं को सम्बोधित करते बताया कि यह बहुत महत्वपूर्ण विषय है कि हमारे देश भारत के घोर विरोधी दुश्मन देश चीन की गतिविधियों के द्वारा लगातार पाकिस्तान का साथ दिया जाता रहा है और वर्तमान में कश्मीर को लेकर भी चीन पूर्ण रूप से पाकिस्तान का साथ दे रहा है जो एक बहुत गम्भीर विषय जिस पर देश के रक्षामंत्रालय को एक्सशन लेने की आवश्यकता है भारत की जनता चीन के रवैये से बहुत ना खुश है औऱ यह चाहती है भारत से चीन का आयात निर्यात बन्द कर देना चाहिये जिससे भारत के निर्णय से चीन की आर्थिक स्थिति  पर असर पड़ेगा और चीन की आर्थिक कमर टूट जायेगी ।
ज्ञापन देते हुये संगठन के जिलाउपाध्यक्ष आशीष शर्मा एव शंकर शाक्य ने कहा कि युवा मंच संगठन की मांग है की दुश्मन देश का साथ देने के ऐवज मे चीन
से भारत का आयात निर्यात बन्द एवं भारत के प्रत्येक नागरिक को बदायूँ युवा मंच संगठन के द्वारा चाइना के प्रोडरक्टररो पूर्ण रूप बहिष्कार करना होगा साथ ही बचन देते है कि चीन और चीन के प्रोडरक्टो का बहिष्कार बदायूँ बासी एक नया सवेरे की शुरुवात करें और अन्य जिलों में ये अलख लगे कि देश सबसे प्रभावशाली प्रधानमंत्री के साथ देश की जनता युवा छात्र खड़े है ।
महोदय को इस ज्ञापन के माध्यम से देशहित में गम्भीर विषय मानते हुये ज्ञापन को स्वीकार कर देशहित मे चाइनीज हर चीज़ का आयात निर्यात बन्द किया जाना परम् आवश्यक है ।
ज्ञापन देकर संगठन की ओर से मांग करने वालो में सचिन यादव,सूरज पाल, राहुल गुप्ता, निर्भय गुप्ता, संदीप सिंह, तुषार शाक्य, औरन सिंह, डीओक शाक्य, धर्मवीर शाक्य, कुनाल सक्सेन,मुकेश मौर्य, राजेन्द्र पाल, शिवम शर्मा,कमल मिश्रा, अजय हुड्डा, सुमित शर्मा उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *