बदायूँ: उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजनैतिक दलों के साथ की बैठक

बदायूँ:  कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ 01 जनवरी 2020 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण एवं पुनरीक्षण पूर्व बीएलओ द्वारा घर-घर सत्यापन की कार्यवाही के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 जनवरी 2020 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम निर्धारित किया जा चुका है जोकि दिनांक 15-10-2019 को निर्वाचक नामावलियों के आलेख्य प्रकाशन के साथ आरम्भ होगा।

1- विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों दिनांक 15-10-2019 (मंगलवार)
का आलेख्य प्रकाशन

2- दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि दिनांक 15-10-2019 (मंगलवार) से
दिनांक 30-11-2019 (शनिवार) तक

3- विशेष अभियान तिथियाँ दिनांक 02-11-2019 (शनिवार) एवं
दिनांक 03-11-2019 (रविवार)
दिनांक 09-11-2019 (शनिवार) एवं
दिनांक 10-11-2019 (रविवार)

4- प्राप्त दावे आपत्तियों का निस्तारण दिनांक 15-12-2019 (रविवार) तक
5- डाटाबेस अपडेशन एवं पूरक सूचियों का मुद्रण दिनांक 31-12-2019 (मंगलवार) तक

6- फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन दिनांक 01-01-2020 (वुधवार) से
दिनांक 15-01-2020 (वुधवार) (जैसा आयोग द्वारा निर्णय हो)
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण आरम्भ होने से पूर्व गतिविधियों के अन्तर्गत दिनांक 01-09-2019 से 30-09-2019 तक बूथ लेविल अधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर सभी मतदाताओं के सत्यापन की कार्यवाही की जायेगी; इसके साथ ही विद्यमान मतदाताओं की प्रविष्टियों में किसी प्रकार की अशुद्धि होने, अर्हता दिनांक 01-01-2019 के आधार पर कोई अर्ह मतदाता छूटे होने अथवा मृतक/शिफ्टेड आदि पाये जाने पर यथास्थिति उनके फार्म-6,7,8 आदि भरवाये जाने की कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही निर्वाचक नामावली में संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं के डी-डुप्लीकेशन एवं एरर करेक्शन की कार्यवाही पूर्ण की जायेगी।
यहां यह भी अवगत कराना है कि अर्हता दिनांक 01-01-2020 के आधार पर 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले अर्ह मतदाताओं के फार्म-6 निर्वाचक नामावलियों के दिनांक 15-10-2019 को आलेख्य प्रकाशन होने के उपरान्त प्राप्त किये जायेंगे।
उपरोक्तानुसार जनपद के अन्तर्गत आने वाले सभी 06 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों क्रमषः 112-बिसौली (अ0जा0), 113-सहसवान, 114-बिल्सी, 115-बदायूँ, 116-षेखूपुर तथा 117-दातागंज के सभी मतदेय स्थलों (कुल 2557 मतदेय स्थल/1710 मतदान केन्द्र) के लिए बी0एल0ओ0 की नियुक्तियाँ कर ली गई हैं तथा उन्हें प्रषिक्षण प्रदान किया जा रहा है। उक्त सत्यापन अवधि में प्रत्येक बीएलओ के पास वर्तमान निर्वाचक नामावली की प्रति एवं पर्याप्त संख्या में फार्म-6,7,8, व 8क आदि उपलब्ध रहेंगे।

उक्त कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार, मतदाता सत्यापन कार्यक्रम एवं संक्षिप्त पुनरीक्षण-2020 को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में आप सभी का पूर्ण सहयोग अपेक्षित है।
उपरोक्तानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2020 कार्यक्रम एवं पुनरीक्षण पूर्व दिनांक 01-09-2019 से 30-09-2019 तक चलने वाले घर-घर सत्यापन कार्यक्रम के व्यापक प्रचार प्रसार, निर्वाचक नामावली में छूटे हुए अर्ह मतदाताओं विशेष रूप से युवा, महिला एवं दिव्यांग मतदाताओं के नाम सम्मिलित कराने हेतु फार्म-6 भरवाये जाने, निर्वाचक नामावली में विद्यमान मृतक, शिफ्टेड, डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम निर्वाचक नामावली से अपमार्जित कराने हेतु सम्बन्धित मतदाताओं के फार्म-7 भरवाये जाने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *