बदायूँ: यूरिया की निर्धारित दरों पर की जाए बिक्री: डीएम
बदायूँः जनपद में यूरिया की कोई कमी नहीं है किसानों को निर्धारित दरों पर ही दुकानदार बेचें। कोई भी दुकानदार यदि किसानों से निर्धारित मूल्य से अधिक रुपए लेता है तो उसे जेल भेजा जाएगा। सभी दुकानदार यह सुनिश्चित करें कि किसानों को आवश्यकतानुसार खाद की बोरियां बिक्री करें। यूरिया की कोई कमी नहीं है।
मंगलवार को जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने म्याऊं में राठौर किसान सेवा केंद्र, मैसर्स राम एजेंसी ककराला वालों की खाद बीज की दुकान एवं बदायूं के इफको किसान सेवा केंद्र पर वितरित की जा रही यूरिया का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि खाद्य वितरण के लिए नामित किए गए अधिकारियों की उपस्थिति में ही दुकानदार खाद की बिक्री करें। किसानों को निर्धारित 266.50 रुपए प्रति बैग के हिसाब से दी जाए। किसी भी किसान से कोई भी दुकानदार निर्धारित मूल्य से अधिक पैसे लेता है तो ऐसे दुकानदारों की तत्काल शिकायत की जाए उस पर कड़ी कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा। उन्होंने किसानों से कहा कि धैर्य से लाइन में लगकर खाद ले यूरिया की जनपद में कोई कमी नहीं है। किसानों को जितनी जिसको आवश्यकता है उसे यूरिया भरपूर दी जाए। जनपद में यूरिया की कमी नहीं है सभी कृषको को यूरिया मिलेगी। कोई भी किसान चिंता ना करें यूरिया पर्याप्त मात्रा में दी जाएगी।
—-