वजीरगंज: यूरिया खाद की ब्लैक करने को व्यापारियों नै निकाला नया हथकंडा

बदायूँ/वजीरगंज –आज नगर में विक्रेताओं ने यूरिया की ब्लैक करने के लिए नया हथकंडा अपनाया किसानों के ओरिजिनल आधार कार्ड जमा कराकर उनको एक कट्टा यूरिया खाद दी गई और पूरे दिन किसान लोग लाइन में लगे लगे खाद का इंतजार करते रहे पर किसानों को खाद नहीं मिली बदायूं जनपद में तेजतर्रार जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह के होने के बावजूद भी ब्लैक माफिया के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह सुधरने का नाम नहीं ले रहे आए ना आए दिन कहीं ना कहीं बदायूं जनपद में यूरिया खाद के ब्लैक का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है मामला वजीरगंज नगर का है जहां पर आज जहा  यूरिया का वितरण होना था| किसान सुबह 6:00 बजे से लाइन लगाकर खड़ा रहे पर व्यापारी ने उन्हें लगातार गुमराह किया और उनके ओरिजिनल आधार कार्ड जमा कराने के बाद एक कट्टा यूरिया खाद दी गयी  जबकि  सूत्रों के हवाले से खबर यह है कि जो ओरिजिनल आधार कार्ड किसानों से जमा कराए गए हैं पूर्व में व्यापारी द्वारा ब्लैक किया गया खाद भी इन्हीं आधार कार्ड पर चढ़ा दिया जाएगा देखना यह होगा कि जिलाधिकारी के द्वारा इन ब्लैक माफिया कारोबारियों पर क्या कार्रवाई होगी और किसानों को खाद उपलब्ध हो पाएगी जवकि वजीरगंज में आज खाद के लिए इतनी मारामारी रही कि कई किसान इस भागमभाग में गिरकर चोटिल हो गए फिर भी लोगों को खाद नहीं मिल पाई और लोग मायूस होकर वापस अपने गांव को चले गए विक्रेता की दुकान पर किसानों की गहमागहमी इतनी बढ़ गई कि किसानों ने बोर्ड पर प्रदर्शन करने का भी प्रयास किया  स्थिति बिगड़ते देख वजीरगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और उन्हें पूरी स्थिति संभालने मे कड़ी मशक्कत करनी पड़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *