बदायूँ: अलापुर रोड स्थित जेएस कालेज में सेमिनार का शुभारंभ करते डाॅ. फिरासत हुसैन अंसारी।
बदायूँ: अलापुर रोड स्थित जेएस कालेज में सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं का उपयोग और स्वास्थ्य सुरक्षा विषय पर सेमिनार का आयोजन हुआ। शिक्षा और स्वास्थ्य की विशेष जानकारियां दी गई।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डाॅ. फिरासत हुसैन अंसारी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप जलाकर सेमिनार का शुभारंभ कराया। उन्होंने कहा कि खुशहाल जीवन के शिक्षा और स्वास्थ्य दोनों पर ध्यान देने की जरूरत है।
स्वास्थ पर्यवेक्षक डाॅ. रमाशंकर द्विवेदी ने सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा जागरूकता के अभाव में ग्रामीण क्षेत्र के लोग सरकारी योजनाओं और मूलभूत सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं। सरकारी योजनाओं का लाभ सबके लिए है।
डाॅ. परवीन फर्नाज ने छात्राओं को शारीरिक, आस-पास के वातावरण, स्वच्छता और पोषक तत्त्वों की जानकारी दी।
कालेज प्रबंधक नरेंद्र कुमार ने सभी का आभार और संचालन कृष्णगोपाल ने किया। इस मौके पर डाॅ. विशेष कुमार, मयंकदेव दीक्षित, माहेनूर, सत्येंद्र यादव आदि मौजूद रहे।