कोरिया: योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज कांग्रेस के पास न नीति है ,न रीति है (वेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)
कोरिया:- प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उड़न खटोला करीबन सही समय बैकुंठपुर पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड में पहुंचा। आम सभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज कांग्रेस के पास न नीति है ,न रीति है और ना ही उनके पास नियति है। कांग्रेस के पास ना कोई विजन है ना चुनाव में उतरने का कोई एजेंडा है। कांग्रेस झूठी पार्टी है, कांग्रेस वाले झूठे वादे करते हैं, झूठे नारे लगाते और झूठ बोलते हैं । आज देश की सुरक्षा भाजपा कर रही है , लोगों को रोजगार भाजपा सरकार दे रही है ,लोगों को भरपेट भोजन भाजपा सरकार दे रही है ,लोगों के स्वास्थ्य की चिंता भाजपा सरकार कर रही है इसलिए यह जनता की जिम्मेदारी है कि हम भारतीय जनता पार्टी को चुनें और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएं। इस दौरान योगी ने बैकुंठपुर प्रत्याशी भैयालाल राजवाड़े की तारीफ करते हुए उनके द्वारा कराए गए कार्यों का उल्लेख भी किया। उन्होंने कहा जिस प्रकार भैयालाल राजवाड़े ने काम किया है ,उसके लिए जनता को उन्हें इस बार भी भारी मतों से विजयी बनाकर अपना प्रतिनिधि बनाकर विधानसभा भेजना चाहिए। योगी ने कहा कि लोकतंत्र में आपको मतदान का अधिकार दिया गया है। सत्ता आपके हाथ में है इस अधिकार का प्रयोग कर हमें अपने लिए विकास की सरकार का चयन करना है 20 तारीख को जिस दिन मतदान करना है वह मंगलवार का दिन है और मंगलवार यानी हनुमान जी का दिन होता है ।इसलिए आप सबसे पहले मतदान करें और भारतीय जनता पार्टी को वोट दें । योगी ने कहा कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल के दौरान सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है। मध्य प्रदेश में जब कांग्रेस का शासन था तब उन्होंने छग में नक्सलवाद को बढ़ावा दिया। लेकिन आज भारत भाजपा के शासनकाल में देश में नए भारत के रूप में उभर रहा है और छत्तीसगढ़ में नवा छत्तीसगढ़ के रूप में उभर रहा है। कार्यक्रम के दौरान भाजपा प्रत्याशी भैया लाल राजवाड़े, जिला अध्यक्ष तीरथ गुप्ता ,जिला महामंत्री कृष्ण बिहारी जायसवाल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शैलेष शिवहरे,देवेन्द्र तिवारी, पंकज गुप्ता, पूर्व विधायक द्वारिका गुप्ता, जवाहर गुप्ता, रवि शंकर शर्मा, झारखंड के श्याम, गौ रक्षक अनुराग दुबे , श्रीराम सेना के संजय अग्रवाल , भानू पाल, विहिप सम्भाग मंत्री अमित श्रीवास्तव , जिला महामंत्री नीरज पांडे , सहित अनेक भाजपाई उपस्थित रहे।