कोरिया: जिले के प्रभारी सचिव की बैठक हुई संपन्न। (वेद प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)
कोरिया :- जिले के प्रभारी सचिव श्री निरंजन दास की अध्यक्षता में बैठक कल 30 अगस्त को प्रातः 11 बजे से जिला कलेक्टोरेट के सभा कक्ष में आहूत की गई है। इस हेतु कलेक्टर ने सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्धारित समय एवं स्थान पर उपस्थित होने के निर्देष दिये हैं। इसके अलावा उन्होंने संबंधित विभाग की जानकारी हार्ड एवं साफ्ट कापी में जिला पंचायत कोरिया को यथाषीघ्र उपलब्ध कराने के भी निर्देष दिये हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रभारी सचिव ग्राम छरछा में आंगनबाडी भवन, ग्राम पुसला में गौठान एवं चारागाह निर्माण, ग्राम सोनहत में एसएलडब्ल्यूएम सेंटर, ग्राम भैंसवार में मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना, ग्राम पोडी में मत्स्य पालन तालाब, ग्राम बुडार एवं ग्राम कुडेली में फल पौधरोपण कार्य का जायजा लेंगे।