कोरिया: एसईसीएल के अधिकारियों सहित एसडीएम और निगम कमिश्नर को तत्काल आग पर काबू पाने के लिए निर्देशित किया। (वेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)
कोरिया:-चिरिमिरी में कोरिया कलेक्टर डोमन सिंह का दौरे के दौरान बड़ा बाजार मे लगे भूमिगत आग का निरीक्षण करने मौके पर पहुंचे थे मौके से ही उन्होंने एसईसीएल के अधिकारियों सहित एसडीएम और निगम कमिश्नर को तत्काल आग पर काबू पाने के लिए निर्देशित किया था जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बड़ा बाजार में भूमिगत आग लगे होने के कारण मौके का निरीक्षण करने पहुंचे एसईसीएल के कुरासिया समूह सब एरिया मैनेजर अनीष अहमद और ठेकेदार एवं उक्त स्थान पर निवासरत नागरिकों का एक समूह मौके पर निरीक्षण करने गया।
एसईसीएल के सब एरिया मैनेजर ने नागरिकों को समझाइश देते हुए कहा कि कि आग बुझाने में आप हमारा सहयोग करें आप मिट्टी डालने के लिए चिन्हांकित दुकानों को तोडे जिससे हमें मिट्टी डालने के लिए रास्ता मिल सके। जब तक आप रास्ता नही देंगे तब तक विगत वर्ष की भांति ठेकेदार काम नही कर पाएगा और टेन्डर की अवधि समाप्त हो जाएगी।
ज्ञात हो कि उक्त अग्नि प्रभावित क्षेत्र मैं काबू पाने के लिए एसईसीएल प्रबंधन में 1 वर्ष ठेकेदार को मिट्टी फीलिंग कि लिए टेंडर दिया था किंतु जिस स्थान पर आग लगी है उक्त स्थान पर मिट्टी डालने के लिए पहुंच मार्ग उपलब्ध ना होने के कारण ठेकेदार अपना कार्य नहीं कर पा रहा है। ताकि ठेकेदार तीव्र गति से अपने कार्य को संपन्न कर सके,, और तेजी से बढ़ रही आग पर काबू पाया जा सके आए दिन हो रहे भूस्खलन की स्थिति से निपटा जा सके बारिश का मौसम है आग काफी तेज बढ़ रही है सब एरिया मैनेजर अनीस अहमद ने भूस्खलन से प्रभावित लोगों से कहा कि भविष्य में किसी तरह की अनहोनी से बचने के लिए आप आग के स्थान तक रास्ता बनाने हेतु उक्त दुकाने तोड़ी जाए तब ही मिट्टी अवैध खदान में भरी जाएगी।