बदायूँ: वजीरगंज पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम को मिली बडी सफलता, कैंटर गाडी में लगभग 31 लाख रुपये कीमत की हरियाणा ब्रांड अवैध शराब ले जाते हुए दो व्यक्ति गिरफ्तार ।
बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 30/31.08.2019 की रात्रि में थाना वजीरगंज पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर शाही ढाबा के पास बिसौली की तरफ से आ रही एक कैंटर गाडी (Ashok Leyland) नं0 PB10GK 6592 में खाली बोरियों के नीचे छिपा कर रखी गयीं कुल 745 पेटी अवैध शराब बरामद करते हुए कैंटर चालक कुर्बान पुत्र इरफान एवं परिचालक शाहनवाज पुत्र मोहम्मद कामिल नि0गण ग्राम नौगंवा थाना मिर्जापुर जनपद सहारनपुर को गिरफ्तार किया गया । पुलिस टीम द्वारा की गयी पूछताछ में गिरफ्तार अभि0गण द्वारा बताया गया कि हम लोग हरियाणा के अम्बाला शहर से कम रेट पर शराब खरीदकर लाते हैं तथा मोबाइल से ग्राहकों से बात कर उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर शराब बेचते हैं । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 188/19 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार अभि0गण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।