बदायूँ: हरी झण्डी दिखाकर किया पोषण जागरुकता रैली का शुभारंभ।
बदायूँ : फकीरी सराय खेत वाले स्कूल से 1 सितंबर से 30 सितंबर तक आयोजित होने वाले पोषण माह के शुरुआत से पहले पोषण माह जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली खेत वाले स्कूल से आरंभ होकर कुबूल पूरा गोटिया और अन्य मलिन बस्ती में होती हुई नूरी चौक पर आकर खत्म हुई।
इसमें बाल विकास परियोजना शहर की सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों सहायिकाएं एवं आशाएं अर्बन पीएससी के सभी डॉक्टर्स उपस्थित थे रैली का शुभारंभ जिला कार्यक्रम अधिकारी आशीष मिश्रा यूनिसेफ की मंडल कोऑर्डिनेटर अनीता गौतम स्वस्थ भारत प्रेरक दिव्या लोक संत विकास पदाधिकारी सदर तरुण वर्मा द्वारा किया गया एवं अन्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे रैली के अंत में सुपोषण शपथ का भी आयोजन किया गया जिसमें न केवल आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने आसपास के सभी नागरिकों के द्वारा शपथ ली गई उसावां में पोषण के पांच महत्वपूर्ण घटक क्रमशः नंबर 1 बच्चों के जीवन के प्रथम 1000 दिन नंबर दो एनीमिया रोकथाम नंबर तीन बच्चों में दस्त नियंत्रण नंबर 4 हैंडवाश स्वच्छता एवं साफ-सफाई वह नंबर 5 पोस्टिक ऊपरी आहार पर विशिष्ट रूप से गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा यह सभी आयोजन आगामी माह में सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर आयोजित किए जाएंगे।