बदायूँ: विभिन्न थानाक्षेत्रों से दो वांछित अभि0गण एवं शांतिभंग करने पर कुल 18 व्यक्ति गिरफ्तार किया।

बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे वांछित/वारंटी अभियुक्तों के गिरफ्तारी अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 01.09.2019 को थाना उझानी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 242/19 धारा 363/366/376 भादवि व 3/4 पॉक्सो एक्ट में वांछित अभि0 शिवम पुत्र सतेन्द्र नि0 नगला मिहीलाल थाना उझानी जनपद बदायूं को गौशाला फाटक के पास से गिरफ्तार कर सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । उक्त अभियान के अन्तर्गत ही थाना इस्लामनगर पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग के दौरान मु0अ0सं0 176/19 धारा 147/148/149/394/295ए/336 भादवि में वांछित अभियुक्त इकबाल पुत्र इस्माईल नि0 मोहल्ला नई बस्ती कस्बा व थाना इस्लामनगर जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।
शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत थाना सहसवान पुलिस द्वारा कुल 07 व्यक्ति 1. साजिद पुत्र लड्डन, 2. फईम पुत्र मुन्नन, 3. हासिम पुत्र सरवर, 4. सोहिल पुत्र रफीक, 5. काजिम पुत्र शफे अली, 6. सरताज पुत्र शहजाद अली, 7. राजा पुत्र मोहम्मद अली नि0 गण कस्वा व थाना सहसवान जनपद बदायूं, थाना उसहैत पुलिस द्वारा कुल 06 व्यक्ति 1. नेक्सू पुत्र ज्वाला, 2. रामवीर पुत्र जय सिंह, 3. नरेश पुत्र बनवारी, 4. दयाराम पुत्र टोडी लाल निवासी गण ग्राम रिजोला थाना उसहैत, 5. सुनील पुत्र गिरीश, 6. धर्मवीर पुत्र रामविलास निवासी गण ग्राम भुंडी थाना उसहैत जिला बदायूं, थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा कुल 02 व्यक्ति 1. रिंकू पुत्र दारा सिंह निवासी स्टेशन रोड थाना सिविल लाइन बदायूं, 2.अशोक कुमार पुत्र जयपाल सिंह निवासी पाल नगर थाना सिविल लाइन बदायूं, थाना मूसाझाग पुलिस द्वारा कुल 02 व्यक्ति 1. हरिशचन्द्र, 2. रक्षपाल पुत्र मोहर सिंह निवासी गण ग्राम दियोरिया बोरा थाना मूसाझाग जनपद बदायूँ एवं थाना फैजगंज बैहटा पुलिस द्वारा एनसीआर नं0 102/19 धारा 323 भादवि के अभि0 दाताराम पुत्र नंदराम नि0 कोरेरा थाना फैजगंज बैहटा जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । समस्त गिरफ्तार अभियुक्तगण उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *