वजीरगंज मे नगर विकास मंत्री महेश चन्द्र गुप्ता का प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत। ( योगेश गुप्ता की रिपोर्ट)
बदायूँ/वजीरगंज – सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता के योगी सरकार मे राज्य मंत्री बनने के बाद वजीरगंज मे जनता ने अपने लोकप्रिय मंत्री का जगह जगह भव्य स्वागत किया।

प्रतिनिधि राहूल वार्ष्णेय के नेतृत्व मे हजारो कार्यकर्ता वनकोटा पहुच कर मंत्री जी का ठोल नगाडो के साथ स्वागत कर अभिवादन किया ,बनकोटा प्रधान पति ठा विपिन सिंह ने अपने ग्राम बासियो के साथ स्वागत किया इसके वाद करगांव पेट्रोल पम्प तथा ठा हरिओम सिंह पूर्व प्रधान गोठा वालो के प्रतिष्ठान पर,हीरो एजेन्सी पर नेत्रपाल वार्ष्णेय , ब्लाक में ब्लाक प्रमुख तथा अरविन्द्र वार्ष्णेय ने मंत्री जी का 25 किलो की फूलो की माला से स्वागत किया ,इसके बाद नगर पंचायत पर तथा कस्वे मे रोड शो के दौरान लोगो ने जवरदस्त स्वागत किया ,तथा मत्रीं जी ने भी किसी भी कार्यकर्ता को निराश नही किया , भव्य रोड शो मंगला माता कोल्ड स्टोरेज मे जन सभा मे बदल गया ,जहा ,राकेश वार्ष्णेय व ओम शरण वार्ष्णेय ने 51 किलो की फूलो की माला तथा प्रतीक चिन्ह देकर मंत्री जी का स्वागत किया , मंत्री जी स्वागत समारोह देख गद गद दिखाई दिये , नगर विकास मंत्री महेश चन्द्र गुप्ता ने कहा कि ,मै जो कुछ भी हू वो मेरे कर्मठ भाजपा कार्यकर्ता की देने है ,मै आपके सम्मान के लिये हमेशा आपके साथ रहूगा , मै कहता था कि अच्छा सोच ,अच्छा होगा ,आज नही तो कल निशचित होगा , वातो वातो मे कल हुयी वर्चस्ब की लडाई के वारे में नसीहत देते हुये कहा ,कि धैर्य रखना सच्चे कार्यकर्ता की पहचान है लडाई विनास का कारण होती है , वाद मे भारत माता के नारे के साथ सभी कार्यकर्ताओ का अभिवादन किया। ,